'एंबुलेंस मैन' ने बीजेपी से तोड़ा नाता: जितेंद्र सिंह शंटी AAP में शामिल हुए, केजरीवाल बोले- पार्टी को मिलेगी मजबूती

Former BJP leader Jitendra Singh Shanti joins AAP 
X
पूर्व बीजेपी नेता जीतेंद्र सिंह शंटी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व बीजेपी विधायक और समाजसेवी पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी को पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया।

BJP leader Jitendra Singh Shanti joins AAP: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार दिन 5 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व बीजेपी विधायक और समाजसेवी पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी को पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। अरविंद केजरीवाल ने शंटी का पार्टी में स्वागत करते हुए, उन्हें पट्टा पहनाया और कहा कि उनके आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।

'एम्बुलेंस मैन' के नाम से मशहूर हैं जितेंद्र सिंह शंटी

जितेंद्र सिंह शंटी 2013 में बीजेपी के विधायक रह चुके हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने बड़े पैमाने पर जरूरतमंदों की सहायता की थी, जिससे वह 'एम्बुलेंस मैन' के नाम से मशहूर हो गए। आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि शंटी ने महामारी के दौरान बेजोड़ सेवा दिया और उनके AAP में शामिल होने से पार्टी को समाज सेवा के क्षेत्र में एक नई दिशा मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: AAP के साथ बड़ा खेल करने की तैयारी में बीजेपी, महिलाओं के लिए कर सकती है ये बड़ा ऐलान

शंटी ने केजरीवाल का जताया आभार

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल का आभारी हूं। मैंने राजनीति से दूरी बना ली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान परमात्मा ने मुझे सेवा का एक और मौका दिया। उस समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुझसे बात की और इस सेवा कार्य में सहयोग की इच्छा जताई। उनके शब्दों ने मुझे प्रेरित किया। अब मैंने अपने परिवार और शुभचिंतकों के साथ मिलकर राजनीति में सक्रिय होकर लोगों की सेवा करने का फैसला लिया है।

केजरीवाल-शंटी में समानता: भगत सिंह की विचारधारा पर चलते हैं दोनों

जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि मुझ में और अरविंद केजरीवाल में बड़ी समानता यह है कि हम दोनों भगत सिंह की विचारधारा को मानने वाले हैं। मैं पूरी निष्ठा के साथ AAP के साथ रहकर समाज की सेवा करूंगा। वहीं, दूसरी तरफ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा पर भी भावुकता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि AAP को उनके मार्गदर्शन और अनुभव की हमेशा जरूरत रहेगी। उनका योगदान अमूल्य है। साथ ही आगामी 2025 दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी जितेंद्र सिंह शंटी जैसे अनुभवी नेताओं के जुड़ने से अपनी स्थिति और मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दिया इस्तीफा, केजरीवाल को लिखा भावुक खत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story