बीजेपी के विरुद्ध 'आप' का बड़ा अभियान, वोटर लिस्ट से हटाए गए लोगों से शुरू किया संपर्क

AAP started campaign to contact the people removed from the voter list
X
आप ने मतदाता सूची से हटाए गए लोगों से संपर्क करने के लिए अभियान शुरू किया
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने संपर्क अभियान शुरू किया है। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता उन मतदाताओं से मिल रहे हैं, जिनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। इसके लिए पार्टी ने हर विधानसभा में 5 टीमें तैनात की हैं।

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दिल्ली की मतदाता सूची में से लगभग 30 लाख लोगों के नाम काटे जाने का आरोप लगाया है। आप ने इसे लोकतंत्र पर बड़ा हमला बताते हुए बीजेपी की साजिश बताई है। जबकि बीजेपी ने इसका जवाब देते हुए आप के आरोप और आंकड़े को गलत करार दिया था। इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आप ने एक संपर्क अभियान शुरू किया है, जिसमें वह वोटर लिस्ट से हटाए गए लोगों से संपर्क करेंगे। इस अभियान के लिए पार्टी ने हर विधानसभा में 5 टीमें तैनात की हैं।

मतदाता को नाम वापस जोड़ने की प्रक्रिया समझा रहे

इस अभियान के दौरान आप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर उन लोगों से संपर्क करेंगे, जिनके नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। साथ ही वह उन्हें फॉर्म-6 भरने और नाम वापस जोड़ने की प्रक्रिया समझा रहे हैं। पार्टी का इस अभियान का मुख्य लक्ष्य यह है कि मतदाताओं के साथ संवाद स्थापित करके उन्हें लोकतांत्रिक अधिकारों को लेकर जागरूक किया जाए। इसके लिए कुल 75 टीमें तैनात की गई हैं। पार्टी की डिजिटल टीम ने वोटर लिस्ट के आंकड़ों का विश्लेषण करके उन सभी क्षेत्रों की पहचान की है, जहां पर बड़े स्तर पर लोगों के नाम काटे गए हैं। इनमें प्रमुख इलाके शाहदरा, रोहिणी और दक्षिण दिल्ली के हैं। इसके साथ ही मतदाताओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपनी वोटर आईडी की स्थिति जानने के भी जागरूक किया जा रहा है।

AAP का बीजेपी पर आरोप

आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह बीजेपी की साजिश है। जिसके तहत वह जानबूझकर दिल्ली के अल्पसंख्यक, गरीब और झुग्गी-बस्तियों में रहने वालों के साथ-साथ आप समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से हटा रही हैं। आप ने दावा किया है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस रणनीति को अपना रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की इस विधानसभा सीट को जिसने भी जीता, वो ही बना मुख्यमंत्री, जानें दिलचस्प इतिहास

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story