Delhi News: रोहिणी में पीजी की चौथी मंजिल से गिरकर दो छात्रों की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

Rohini Two Student Death Case
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
राजधानी दिल्ली से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां पर रोहिणी स्थित पीजी में चौथी मंजिल से गिरकर दो छात्रों की मौत हो गई है। हादसे की असली वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Rohini Two Student Death Case: सोमवार की सुबह दिल्ली के रोहिणी में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें रोहिणी के सेक्टर-17 में स्थित पीजी की चौथी मंजिल से गिरने के कारण दो छात्रों की मौत हो गई है। हादसे में जिन छात्रों की जान गई, उनमें से एक डीटीयू में पढ़ता था और दूसरा छात्र परशुराम कॉलेज में बीबीए का छात्र था। वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

देर रात को पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना पाकर देर रात पहुंची पुलिस ने दोनों छात्रों को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां पर एक छात्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और दूसरे छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र पीजी की चौथी मंजिल के कमरे में रहते थे। उनके कमरे में बेड के पास एक खिड़की भी है। जानकारी के अनुसार दोनों खिड़की के पास बैठकर बात कर रहे थे और उस दौरान अचानक नीचे गिर गए। छात्रों के नीचे गिरने की और चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने बाहर आकर देखा तो दोनों को जमीन पर खून से लथपथ पाया।

पुलिस के सामने बड़ा सवाल

यह घटना अचानक देर रात में हुई जिसकी वजह से यह पता नहीं चला है कि हादसा कैसे हुआ। अब पुलिस के सामने यह बड़ा सवाल है कि दोनों छात्र नीचे कैसे गिरे। क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि किसी तीसरे व्यक्ति ने उन दोनों के धक्का दिया हो या फिर फिर दोनों आपस में लड़ाई करते हुए नीचे गिर गए। ऐसा भी हो सकता है कि एक छात्र पहले नीचे गिर रहा हो, जिसे बचाने के दौरान दूसरा छात्र भी नीचे गिर गया हो। इस हादसे की सच्चाई जानने के लिए पुलिस आसपास के लोगों बातचीत कर रही है और सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है।

परिजनों को किया गया सूचित

इस हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान भरतपुर के रहने वाले ईशान और दिल्ली के पालम कॉलोनी निवासी हर्ष के रूप में हुई है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: कहीं गलती से तो नहीं कर दी बदमाशों ने बर्तन कारोबारी की हत्या, मारने से पहले पूछा था ये नाम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story