आप विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ी मुश्किलें: खुद को बता रहे पीड़ित, हिरासत में दिया चौंकाने वाला बयान

AAP MLA Naresh Balyan
X
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान।
AAP MLA Naresh Balyan: आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। आज पुलिस उनकी आवाज के सैंपल लेकर फॉरेंसिक लैब भेजेगी, जहां उसकी जांच की जाएगी।

AAP MLA Naresh Balyan: दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसको लेकर दावा किया जा रहा था कि वो लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान से प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगने को लेकर बात कर रहे थे। इस ऑडियो क्लिप के वायरल होने के अगले ही दिन रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

आवाज के नमूनों की होगी जांच

अब इस मामले में दिल्ली पुलिस विधायक की आवाज के नमूने लेगी और इन नमूनों को मिलान के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। बता दें कि पहले आवाज का सैंपल लेने के लिए आरोपी की मंजूरी की जरूरत होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। नए कानून के आने के बाद से आवाज का सैंपल लेने के लिए आरोपी की सहमति की जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑर्डर में कहा है कि अगर सुरक्षा एजेंसियों को पीड़ित या आरोपी की आवाज के नमूने का मिलान करना है, तो उसकी सहमति के बिना भी उसकी आवाज के सैंपल लिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: संभल जामा मस्जिद मामला- SC ने कहा- सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी; ट्रायल कोर्ट को 8 जनवरी तक एक्शन नहीं लेने का निर्देश

एक ही इलाके के हैं विधायक और गैंगस्टर नंदू

दिल्ली क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी का कहना है कि गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान एक ही इलाके नजफगढ़ के रहने वाले हैं और एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं। उनकी एक ऑडियो वायरल हुई थी। इसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान ने विधायक को फोन किया और पूछा था कि वह मटियाला के प्रॉपर्टी डीलर गुरचरण से पैसे मांग रहा है?

ये भी पढ़ें- Jind Encounter: व्यापारी से दो करोड़ की फिरौती लेने आए थे बदमाश, पुलिस ने घेरा तो कार छोड़कर हुए फरार

पीड़ितों से संपर्क करेगी दिल्ली पुलिस

इस मामले में पुलिस उन पीड़ितों से संपर्क कर रही है, जिनसे गैंगस्टर नंदू ने जबरन वसूली की थी। इनसे बातचीत के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि विधायक ने उनसे संपर्क किया था या नहीं? इसके अलावा इस मामले में गवाहों की भी तलाश की जा रही है और गैंगस्टर और विधायक की ऑडियो कैसे वायरल हुई, इसकी भी जांच की जा रही है। हालांकि शुरुआती जांच में विधायक के साथ गैंगस्टर नंदू का ही नाम सामने आ रहा है।

खुद को पीड़ित बता रहा विधायक नरेश बाल्यान

इस मामले में दिल्ली पुलिस की हिरासत में मौजूद विधायक नरेश बाल्यान ने खुद को पीड़ित बताते हुए कहा कि वो खुद पीड़ित हैं और गैंगस्टर नंदू उन्हें भी धमकी देता था। कहा जा रहा है कि विधायक दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सहयोग तो कर रहे हैं, लेकिन बहुत से सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ड्रग्स तस्करी के खिलाफ दिल्ली पुलिस का जोरदार अभियान, एलजी वीके सक्सेना ने नकद इनाम का किया एलान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story