हादसों की वजह बन रहा कोहरा: श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन जा रही बस पलटी, घायलों का इलाज जारी

accident, balrampur
X
घटनास्थल की तस्वीर
छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन जा रही बस सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं। 

बलरामपुर। घने कोहरे के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। विजिबिलिटी कम होने से छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन जा रही बस सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में पलट गई। इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से श्रद्धालुओं को लेकर मंगलम बस वृंदावन जा रही थी। इस दौरान बलरामपुर जिले के खरहरा नदी के पास कोहरे के कारण सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में बस पलट गई। पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि, बस में 40-50 सवारी मौजूद थे।

balrampur
घटनास्थल पर बिखरा यात्रियों का सामान

बस और ट्रक के बीच भिड़ंत
वहीं मंगलवार की सुबह धमतरी जिले में स्कूल बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
दरअसल, सुबह करीब 8 बजे नगरी सिहावा रोड पर विद्याकुंज स्कूल के स्कूली बच्चों को लेकर नगरी से बस जा रही थी। दूसरी ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करते हुए आई और बस से टकरा गई। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि, अभी सभी की हालत सामान्य है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story