सात साल से फरार चोरी का आरोपी गिरफ्तार : बंसोर गैंग ने दिया था चोरी की वारदात को अंजाम, 6 पहले ही पकड़े गए थे

Surajpur News,  village Biharpur,  Theft News , Chhattisgarh News In Hindi
X
7 साल से फरार चोरी का आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर जिले के बिहारपुर गांव में 7 वर्षों पहले चोरी हुई थी। पुलिस ने बसोर गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुर्व में ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बिहारपुर गांव में 7 वर्षों पहले चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर बसोर गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने पुर्व में ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला चांदनी बिहारपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, साल 2018 में बिहारपुर गांव के राजेंद्र सिंह के घर का दरवाजा तोड़कर बसोर गैंग के सात चोर घुसे थे। सातों ने मिलकर घर में रखे सोना, चांदी और नगदी 60 हजार रूपए लेकर फरार हो गए थे। चोरों ने कुल 4 लाख 65 हजार की चोरी की है। इस मामले पुलिस कार्रवाई कर पुर्व में ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं एक आरोपी फरार हो गया था। जिसेे पुलिस ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से 7 वर्षों बाद गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें... बाइक चोरों पर एक्शन : पुलिस ने ग्रामीण के घर मारा छापा, 16 मोटरसाइकिलें जब्त

साइबर सेल की मदद से फरार चोर गिरफ्तार

एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि, चोरी की वारदात में शामिल बसौर गैंग के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। साइबर सेल की मदद से फरार चोर को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी पहले की जा चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story