रायपुर में गोलीबारी : सेंट्रल जेल के बाहर आदतन अपराधी को दो गोलियां मारी गई, घायल अंबेडकर अस्पताल में भर्ती

Raipur Central Jail, Two rounds Firing, Habitual criminal, cg Police
X
गोली लगने से घायल शेख साहिल को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर गोलीबारी हुई है। साहिल खान नामक युवक पर दो राउंड फायरिंग हुई है। उसे अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार की दोपहर गोली चलाई गई है। बताया जा रहा है कि, जेल में अपने भाई से मुलाकात कर निकलते ही आदतन अपराधी शेख साहिल पर गोली चलाई गई है।

बताया जा रहा है कि, आदतन अपराधी पर दो राउंड फायरिंग की गई है। शेख साहिल पर दो गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक उसके गले में लगी है। इस गोलीबारी में घायल शेक्ष साहिल खान को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेख साहिल के परिजनों के मुताबिक, पुरानी रंजिश के चलते गफ्फार ने हमला करवाया होगा।

हमलावर 9-10 की संख्या में थे, शानू ने मारी गोली

शेख साहिल के परिजनों के मुताबिक, शानू नाम के युवक ने गोली मारी है। साहिल के परिजनों के मुताबिक, साहिल का भाई जेल में बंद है, उससे मिलने सोमवार की दोपहर पूरा परिवार आया था। मुलाकात करने के बाद ये लोग जैसे ही बाहर निकले उनसे एक युवक बातचीत करने लगा। उसी बीच शानू नामक युवक ने गोली चला दी। हमलावर 9-10 लोग बताए गए हैं। गोली चलाने के तुरंत बाद वे सभी भाग निकले।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story