कुसुम प्लांट हादसा : प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज, अब तक नहीं उठाई जा सकी गिरी चिमनी, एक इंजीनियर भी फंसा

mungeli accident, kusum plant chimney, chimney collapse, Case filed against management
X
मुंगेली प्लांट हादसा
कुसुम स्मेल्टर्स प्लांट में हादसे के बाद पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज किया है। प्लांट इंचार्ज अमित केड़िया, ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। 

सैयद वाजिद- मुंगेली। रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर सरगांव के पास धमनी गांव स्थित कुसुम स्मेल्टर्स हादसे में पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। प्लांट इंचार्ज अमित केड़िया, ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, प्रबंधन एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दुर्घटना एवं उपेक्षापूर्ण कार्य करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी है।

उधर लगभग 30 घंटे से निरंतर जारी रेस्क्यू आपरेशन के बावजूद प्रशासन के तमाम कवायद नाकाम साबित हो रहे हैं। शुक्रवार की शाम 6 बजे तक मौके से एक इंच भी नहीं हटा सके कंटेनर को। साइलो स्ट्रेचर फेलियर जैसी गंभीर लापरवाही के बावजूद रेस्क्यू में भी फिर से लापरवाही बरती जा रही है। बिना सुरक्षा उपकरण के श्रमिकों से काम लिया जा रहा है।

मलबे में फंसा इंजीनियर, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं मलबे में फंसे इंजीनियर जयंत साहू के परिजनों ने संयंत्र प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उनका कहना है कि, घटना के बाद भी परिजनों को नहीं दी गई सूचना। परिजनों को गुमराह करते रहे प्लांट प्रबंधन और प्रशासन। परिजनों ने कहा कि, बिना सुरक्षा उपकरण के काम कराए जाने की बात घर में बताता था जयंत। घर में कमाने वाला नहीं है कोई दूसरा सदस्य। मृतक जयंत के हैं दो मासूम बच्चे। परिजनों ने कहा कि, सरकार परिवार की करे परवरिश और पत्नी को दे नौकरी। बिलासपुर के सरकंडा में किराए के मकान में रहता था जयंत।

first information report
first information report
first information report
first information report

.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story