मरीज को खाट पर लादकर पहुंचाया अस्पताल : दो बैलों की लड़ाई में टूट गया महिला का पैर, इलाज में लापरवाही के लगे आरोप

Family members carrying the woman on a cot
X
महिला को खाट पर लादकर लेकर जाते परिजन
मनेन्द्रगढ़ जिले में छिपछिपी गांव की एक घायल महिला को एंबुलेंस सेवा ना मिलने के कारण उसे खाट पर लादकर अस्पताल ले जाया गया। महिला का पैर बैलों की लड़ाई के दौरान टूट गया था।

रविकांत सिंह राजपूत- मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले में छिपछिपी गांव की एक घायल महिला को एंबुलेंस सेवा ना मिलने के कारण उसे खाट पर लादकर अस्पताल ले जाया गया। महिला का पैर बैलों की लड़ाई के दौरान टूट गया था। परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा पर संपर्क किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि, अभी एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार, छिपछिपी गांव की महिला रोहिणी प्रसाद का पैर दो बैलों की लड़ाई के बीच टूट गया। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल लेकर जाने के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि, अभी एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं है। जिसके बाद परिजन खाट में उठाकर पिकअप वाहन तक ले गए और उसे लादकर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

इसे भी पढ़ें... जल जीवन मिशन ने बदली जिंदगी : डबल इंजन की सरकार की योजनाओं से घर पहुंच रहा स्वच्छ जल

यह सरकार की विफलता का प्रमाण- पूर्व विधायक

वहीं इस मामले को लेकर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि, यह घटना सरकार की विफलता का प्रमाण है। जब मंत्री के क्षेत्र में ऐसी स्थिति है, तो अन्य इलाकों की हालत क्या होगी? इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। सरकार को प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए कदम उठाने चाहिए। यह घटना न केवल प्रशासन की नाकामी को उजागर करती है, बल्कि राज्य की प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं पर भी सवाल खड़े करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story