पाइप लाइन में लीकेज : शहर की 32 पानी टंकियों से आज शाम नहीं मिलेगा पानी 

Municipal Corporation,  Nagar Nigam Raipur, Water Department, chhattisgarh News In Hindi
X
शहर की 32 पानी टंकियों से आज शाम नहीं मिलेगा पानी
नगर निगम का जल विभाग मंगलवार को 10 घंटे का शटडाउन लेगा। इस वजह से शहर की 32 पानी टंकियों में मंगलवार शाम जल आपूर्ति नहीं होगी। 

रायपुर। फिल्टर प्लांट के रॉ वाटर पाइप लाइन में केनाल रोड के पास लीकेज मरम्मत कार्य 4 मार्च को किया जायेगा। मरम्मत कार्य के कारण नगर निगम का जल विभाग मंगलवार को 10 घंटे का शटडाउन लेगा। इस वजह से शहर की 32 पानी टंकियों में मंगलवार शाम जल आपूर्ति नहीं होगी। सुबह की नियमित जल आपूर्ति के बाद पाइप लाइन लीकेज मरम्मत का कार्य शुरू होगा। मरम्मत पूरी होने के बाद बुधवार सुबह सभी टंकियों से नियमित रूप से जल प्रदाय व्यवस्था शुरू हो जायेगी।

दरअसल, 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट के 1400 एमएम व्यास की रॉ वाटर पाइप लाइन में केनाल रोड के पास लीकेज हो गया है, जिससे पानी अंदर की ओर निकल रहा है। मंगलवार को लीकेज मरम्मत करने 10 घंटे का शटडाउन लिया जायेगा। जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेन्द्र ने बताया कि चूंकि केनाल रोड शहर का व्यस्त मार्ग है, इसलिए सोमवार की रात से ही स्पॉट पर कंक्रीट का कवर तोड़ने का कार्य कराया जायेगा। सुबह के समय हैवी ट्रैफिक की वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कत होगी, इसलिए रात में ही कंक्रीट का कवर तोड़कर मंगलवार सुबह नियमित जल आपूर्ति देने के बाद पाइप लाइन लीकेज मरम्मत कार्य कराया जायेगा। ट्रैफिक विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है, ताकि संबंधित मार्ग पर पाइप लाइन लीकेज मरम्मत के समय ट्रैफिक डायवर्ट कराया जा सके।

4 मार्च की शाम इन टंकियों से जल आपूर्ति रहेगी प्रभावित

भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीरनगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंतिविहार, मंडी पानी टंकी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया पानी टंकी, रायपुरा, कुकरबेड़ा पानी टंकी। इसके साथ ही 80 एमएलडी नये प्लांट से भरने वाली बैरनबाजार नई पानी टंकी, देवेन्द्र नगर की नई पानी टंकी, संजय नगर और मोतीबाग की पानी टंकी शामिल है। इसके अलावा रायपुर शहर में स्थित अन्य पानी टंकियों और पावर पंपों से जल प्रदाय यथावत रहेगा। 5 मार्च को सुबह सभी पानी टंकियों से लोगों को नियमित रूप से जल आपूर्ति की व्यवस्था दी जायेगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story