Logo
election banner
रविवि द्वारा वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन भी जारी हैं। अंतिम तिथि नजदीक आने के कारण आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ गई है।

रायपुर।  पं. रविशंकर शुक्ल विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं दिसंबर अंत से प्रारंभ कर दी गई हैं। एमए योगा की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। इसके प्रवेश पत्र एक दिन पहले तक छात्रों द्वारा डाउनलोड नहीं किए जा सके हैं। दरअसल रविवि द्वारा वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन भी जारी हैं। अंतिम तिथि नजदीक आने के कारण आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ गई है। एक साथ अधिक संख्या में छात्रों द्वारा रविवि पोर्टल खोले जाने के चलते वेबसाइट खोलने में समस्या आ रही है।

कई छात्र पोर्टल नहीं खुलने के कारण प्रवेशपत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। वहीं वार्षिक के लिए आवेदन कर रहे छात्रों को भी घंटे भर से अधिक समय फॉर्म भरने में लग रहा है। अंकसूची, फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड करने में लंबा वक्त लग रहा है। इससे भी छात्र हलाकान हो गए हैं। रविवि ने अंतिम तिथि में बढ़ोत्तरी करते हुए बगैर विलंब शुल्क 13 जनवरी तक आवेदन मांगे हैं, जबकि 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 14 से 20 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे।

अपडेट किए बगैर अर्जी नहीं

यदि किसी छात्र ने एक वर्ष पढ़ाई की, इसके बाद एक वर्ष या उससे अधिक समय का गैप लेकर पुनः परीक्षा दिला रहा है तो उस छात्र को रविवि जाकर इसे अपडेट कराना होगा। इसके बाद ही छात्र वर्तमान सत्र में होने जा रही वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में शामिल होने वाले बड़ी संख्या में छात्र ऐसे होते हैं, जो गैप करके पढ़ाई करते हैं। इसके कारण भी रविवि के हेल्पडेस्क में सप्ताहांत में भीड़ रही। हालांकि आवेदन तिथि में वृद्धि के बाद इसमें थोड़ी कमी आई है। मोबाइल के जरिए आवेदन भरने पर अधिक समस्या हो रही है। ऐसे में छात्र पैसे खर्च करके साइबर कैफे की मदद से आवेदन कर रहे हैं।

तत्काल समाधान

रविवि के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. राजीव चौधरी ने बताया कि, जो भी छात्र समस्या लेकर पहुंच रहे है, उनका तत्काल समाधान कर रहे है। कोई दिक्कत है तो छात्र संपर्क कर सकते है।

5379487