डाकघर में सेंधमारी : जिला मुख्यालय के बीच चौक से 6.68 लाख पार, लाकर को गैसकटर से काटा गया

Dhamtari, Main Post Office, 6 lakh 68 thousand rupees stolen, City Kotwali Police
X
डाकघर के पीछे की दीवाल से सेंधमारी कर अंदर पहुंचे थे चोर
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला मुख्याल में शहर के बीचोबीच स्थित डाकघर में शुक्रवार की रात सेंधमारी हो गई। चोर 6 लाख 68 हजार रुपए लेकर चंपत हो गए।

यशवंत गंजीर-कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मुख्य डाकघर में चोरों ने बड़ा हाथ मारा है। शहर के मुख्य डाकघर में सेंधमारी कर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। जब कर्मचारियों ने डाक घर पहुंचकर स्ट्रांग रूम को देखा तो सभी के होश उड़ गए। मुख्य डाक घर शहर के बीच कचहरी चौक के पास स्थित है, पास में थाना सिटी कोतवाली भी है, जहां पर दिन ही नहीं रात में भी लोगों का लगातार आना-जाना लगा रहता है।

जानकारी के अनुसार, मुख्य डाकघर में सभी कर्मचारी रोजाना की तरह शुक्रवार को ताला बंद कर ड्यूटी खत्म कर चले गए थे। डाकघर में रात को सिर्फ चौकीदार ही मौजूद था। शुक्रवार की रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। डाकघर के पीछे की ओर के दीवाल से सेंधमारी कर चोर अंदर पहुंचे। डाकघर के मुख्य तिजोरी, लॉकर, चादर को गैस कटर से काटकर 6 लाख 68 हजार रुपए की चोरी की गई है।

Investigation

लोक सेवा केंद्र में भी चोरों

यह भी बताया जा रहा है कि, डाकघर के पीछे आधार लोक सेवा केंद्र में भी चोरों ने सेंधमारी की है, जहां से हजारों रुपए चोरी कर ली है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल इस मामले में मौके पर डीएसपी नेहा पवार, थाना प्रभारी राजेश मरई और साइबर सेल की टीम जांच में जुटी हुई है।

CCTV को ढककर की चोरी

चोरों तक पहुंचने के लिए डॉग स्कॉट की मदद भी ली जा रही है। मुख्य डाक सेवा केंद्र में चोरों ने चोरी करने से पहले सीसीटीवी को ढक कर इस घटना को अंजाम दिया है। थाना के बाजू में हुई यह चोरी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story