कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म : पायलट बोले- नई नियुक्तियों में युवाओं को मिले अवसर...

Sachin Pilot
X
बैठक प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने ली है, इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है।
राजीव भवन में काफी देर से प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक चल रही थी, जो अब खत्म हो गई है।

रायपुर- राजीव भवन में काफी देर से प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक चल रही थी, जो अब खत्म हो गई है। यह बैठक प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने ली है, इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है।

बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले संगठन में नई नियुक्तियां करने की बात कही गई है। वहीं मीटिंग में मौजूद नेताओं ने कहा कि, जातिगत समीकरण से हटकर भी फैसले लेने की जरूरत है। जीतने वाले चेहरों को ही टिकट मिले, इसका ध्यान रखना होगा। इसके अलावा राम मंदिर को लेकर काउंटर करने की जरूरत बताई है।

सचिन पायलट के निर्देश...

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीटिंग के दौरान कहा कि, सभी वरिष्ठ नेताओं को एकजुट होना चाहिए। BJP को चुनौती देते हुए कहा कि, BJP रिपोर्ट कार्ड पर चुनाव लड़कर दिखाए, उसके बाद देखेंगे जनता किसे जनादेश देती है। BJP भावनात्मक मुद्दे को सामने ना लाए, देश की जनता महंगाई बेरोजगारी से परेशान है। उस पर ध्यान दें तो बेहतर होगा।

जल्द होगी नई नियुक्तियां...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नई नियुक्तियां होने की बात कही गई है। PCC प्रभारी सचिन पायलट ने नियुक्तियों को लेकर कहा कि, जहां जरूरत होगी उन पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। कुछ पद खाली हैं, उन पदों पर भी नियुक्तियां होंगी। पार्टी के प्रति काम करने वालो को अवसर मिलेगा...

युवाओं को आगे लाएं...

लोकसभा चुनाव की टिकट को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि, मेरी इच्छा है युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिले, वरिष्ठ नेताओं की सहमति से जीतने वालों को टिकट देंगे, टिकट के लिए कई मापदंड रखे गए हैं। नेताओं की इच्छाशक्ति और कार्यकर्ताओं के उत्साह से जीत होकर रहेगी...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story