सीएम साय आज राजिम और रायपुर के कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, कब कहां पहुंचेंगे...पढ़िए

cm vishnu deo sai
X
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजिम और रायपुर के विभिन्न कार्यकमों में शिरकत करेंगे...
सतनामी समाज के युवक और युवती परिचय सम्मेलम में शामिल होंगे। साथ ही राजिम महोत्सव और कवि सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। 

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजिम और रायपुर के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सतनामी समाज के युवक और युवती परिचय सम्मेलम में शामिल होंगे। साथ ही राजिम महोत्सव और कवि सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।

मीटिंग में शामिल होंगे सीएम साय

आपको बता दें, सीएम विष्णु देव साय दोपहर 12:10 पर खालसा स्कूल परिसर में आयोजित सतनामी समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक होगी, जिसमें वे मौजूद रहेंगे। 2:15 बजे पुलिस हेलीपेड से राजिम के लिए रवाना होंगे, 2:35 तक राजिम में आयोजित जयंती समारोह में शामिल होंगे। वहीं 3:35 पर राजिम से निकलर 4:05 तक यहां पहुंच जाएंगे। इसके बाद रात 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

संभागस्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में हुए थे शामिल...

सीएम साय 6 जनवरी को जगदलपुर के दौरे पर पहुंचे थे। यहां पर वे संभागस्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष ओम माथुर, प्रदेश प्रभारी किरण देव मौजूद थे। इस कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय ने कहा था कि, चुनाव के पहले कई कार्यकर्ता नक्सलवाद का शिकार हुए थे। उन सभी को मेरा नमन हैं...हमारे सरकार को बने हुए 24 -25 दिन हो गए हैं, लेकिन 24-25 दिन में हमने कई बड़े-बड़े कार्य संपन्न किए हैं, जो मोदी की गारंटी में हमारी पार्टी ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है। शपथ लेने के दूसरे दिन 18 लाख गरीब लोगों पर प्रधानमंत्री आवास दिए जाने का निर्णय लिया गया है। लेकिन कांग्रेस ने एक भी प्रधानमंत्री आवास का काम किया। लेकिन हमने 13 दिसंबर को शपथ ली और 15 दिसंबर को यह वादा पूरा कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story