सीएम साय का 61वां जन्मदिन : गृहनिवास में परिवार के साथ सत्यनारायण कथा में हुए शामिल, अपनी मां से लिया आशीर्वाद 

cm vishnudeo sai
X
पत्नी कौशल्या साय के साथ पूजा अर्चना करते हुए सीएम साय
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के 61वें जन्मदिन के अवसर पर गृहनिवास बगिया में सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया है। पूजा के बाद आमजनों से भी करेंगे मुलाकात।

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उनके गृहनिवास श्रीराम सदन में सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया है। इससे पहले सीएम साय ने अपनी माता जसमनी देवी से आशीर्वाद लिया। सीएम साय सत्यनारायण कथा के बाद लोगों से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 61वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम साय को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इसके बाद वे शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर रवाना होंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। वे राज्य की जनता के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें जनसेवा करते हुए दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।

केंद्रीय गृहमंत्री ने दी बधाई

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज नेताओं ने सीएम साय को सोशल मीडिया में ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है। निजी निवास सीएम साय आज जशपुर जाएंगे। वहां अपने निवास बगिया में परिवार और क्षेत्रवासियों के साथ जन्मदिन मनाएंगे। वहां पर वे सत्यनारायण व्रत कथा सुनेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story