युवराज सिंह जल्द कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी!, ये रही वजह
लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह को भारत के घरेलू वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब टीम में शामिल किया गया है।

लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह को भारत के घरेलू वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब टीम में शामिल किया गया है।
हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया। हालांकि इस टीम में भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को जगह नहीं मिली है। पंजाब टीम का कप्तान मनदीप सिंह को बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें: खलील अहमद ने टीम इंडिया की ओर से किया डेब्यू, बचपन में खेलने पर होती थी पिटाई
बता दें कि पिछले घरेलू क्रिकेट सीजन में पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तानी हरभजन सिंह ने की थी। पंजाब रणजी टीम के ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है। पंजाब का पहला मैच 19 सितंबर को हिमाचाल प्रदेश के खिलाफ अलूर में होगा।
हरभजन सिंह और युवराज सिंह
युवराज सिंह के लिए विजय हजारे ट्रॉफी काफी अहम होगा। इस क्योकि वह काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. युवराज के पास इस सीरीज में अच्छा रन बनाकर फिर से भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने का मौका होगा।
हरभजन सिंह भी काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में हरभजन सिंह के लिए एक संकेत हो सकता है कि उनके संन्यास लेने का समय आ चुका है। वैसे भी भज्जी 38 साल के हो चुके हैं और फिलहाल कमेंट्री में व्यस्त हैं।
Punjab squad for Vijay Hazare trophy. @mandeeps12 will lead the Punjab side. Wishing our boys good luck for the Vijay Hazare trophy. Come on sheron. #teampunjab pic.twitter.com/7tV9qrrWYh
— Punjab Ranji Team (@TeamRanjiPunjab) September 17, 2018
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम
मनदीप सिंह (कप्तान), गुरकीरत सिंह (उप-कप्तान), शुभमन गिल, मनन वोहरा, अनमोलप्रीत सिंह, युवराज सिंह, शरद लुंबा, गितांश खेरा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, अर्पित पन्नू, मयंक मार्कन्डे, अभिषेक शर्मा, सिद्धार्थ कौल, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, बरिंदर सरन, अर्शदीप सिंह
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App