विंटर ओलंपिक पहला दिन: स्वीडन ने जीता पहला स्वर्ण, कोरियाई टीम पर निगाह

विंटर ओलंपिक पहला दिन: स्वीडन ने जीता पहला स्वर्ण, कोरियाई टीम पर निगाह
X
स्वीडन की चार्लोट काल्ला ने प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया लेकिन सबकी निगाहें एकीकृत कोरियाई हॉकी टीम पर टिकी हुई हैं।

स्वीडन की चार्लोट काल्ला ने प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया लेकिन सबकी निगाहें एकीकृत कोरियाई हॉकी टीम पर टिकी हुई हैं।

काल्ला ने महिलाओं के स्कियाथलॉन क्रास कंट्री रेस में नार्वे की मेरिट ब्जॉर्गेन को लगातार तीसरी बार स्वर्ण पर कब्जा से बेदखल करते हुए सोने का तमगा अपने नाम किया।

इसे भी पढ़ें: IND v SA: शिखर धवन ने पूरा किया ये 'अनोखा शतक', पढ़िए टॉप 5 पारियां

यह स्पर्धा आज आयोजित होने वाली पांच पूर्ण स्पर्धाओं में से एक रही। आज एकीकृत कोरियाई महिला आइस हॉकी टीम स्विट्जरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत कर रही है।

शीतकालीन ओलंपिक की शुरुआत और भारत

शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन दक्षिण कोरिया के शहर प्योंगचांग में 9 से 25 फरवरी तक होगा। इस आयोजन में 92 देशों के करीब तीन हजार एथलीट भाग लेंगे और इस दौरान सात खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

भारत की ओर से क्रॉस कंट्री स्कायर जगदीश सिंह और ल्यूज एथलीट शिवा केशवन इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। पिछली बार 2014 में हुए शीतकालीन ओलंपिक में भारत के तीन एथलीटों ने भाग लिया था। पिछले आयोजन में रूस ने 11 स्वर्ण सहित सबसे ज्यादा 29 पदक हासिल किए थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story