विंबलडन: टेनिस के बादशाह बने फेडरर, 10,000 ऐस लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी

विंबलडन: टेनिस के बादशाह बने फेडरर, 10,000 ऐस लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी
X
फेडरर विंबलडन में सर्वाधिक 85 मैच जीतने वाले ओपन एरा के पहले टेनिस खिलाड़ी भी बने।

रिकॉर्ड आठवें खिताब पर निगाह लगाए स्विस स्टार रोजर फेडरर ने मंगलवार को ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट पर जीत के साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

फेडरर ने अपने करियर का 10,000वां ऐस लगाया। वो ऐसा करने वाले तीसरे टेनिस खिलाड़ी बने। फेडरर अपने यूक्रेन के प्रतिद्वंद्वी अलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव के टखने की चोट के चलते रिटायर होने के बाद दूसरे दौर में पहुंचे, जो उनकी रिकॉर्ड 85वीं जीत है।

इसे भी पढ़े:- विंबलडन 2017: राफेल नडाल ने मिलमैन को हराकर,कॅरियर की 850वीं जीत हासिल की

उन्होंने इसके साथ ही अमेरिका के जिमी कोनर्स (84 जीत) को पीछे छोड़ा। मात्र 42 मिनट कोर्ट पर बिताने वाले फेडरर विंबलडन में सर्वाधिक मैच जीतने वाले ओपन एरा के पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए।

कुल 19वीं और लगातार 15वीं बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे फेडरर ने इस दौरान 10 ऐस लगाए और वह सर्वाधिक ऐस लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए।

उनके नाम 10,004 ऐस हो गए हैं। इस मामले में इवो कार्लोविच (12,018) पहले और गोरान इवानसेविक (10,331) दूसरे नंबर पर हैं। आपको बता दें कि एटीपी ने 1991 से इसकी गणना शुरू की थी।

10 हजार ऐस लगाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी वर्ष कुल मैच

गोरान इवानोसेविच 2002 10331

इवो कार्लोविच 2015 12018

रोजर फेडरर 2017 10004

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story