IND vs WI: टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन हुए बाहर, जानें किसको मिला मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये शिखर धवन को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि घरेलू सर्किट पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज को पहली बार मौका दिया गया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 30 Sep 2018 9:48 AM GMT
वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये शिखर धवन को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि घरेलू सर्किट पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज को पहली बार मौका दिया गया है।
चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया है। विराट कोहली की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी ही अनुभवी गेंदबाज हैं।
मुंबई के पृथ्वी साव टीम में जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। इंग्लैंड में आखिरी दो टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे साव को धवन की गैर मौजूदगी में मौका मिल सकता है।
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बयान में कहा कि चयनकर्ताओं ने हालिया कार्यभार को ध्यान में रखकर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम देने का फैसला किया है।
ईशांत शर्मा और हार्दिक पंड्या चोट से उबर नहीं सके हैं लिहाजा उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। पहला टेस्ट चार अक्तूबर से राजकोट में खेला जायेगा ।
भारतीय टीम :
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी साव, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शरदुल ठाकुर।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story