हिट विकेट होकर आउट होने वाले दूसरे कप्तान बने विराट कोहली
कोहली लेग स्पिनर राशिद के गेंद पर पुल मारते हुए हिट विकट हुए

X
राजकोट. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांत टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में शायद किसी भी टीम इंडिया के प्रशंसक ने नहीं सोचा होगा। दरअसल, इंग्लैंड के लिए 120वां ओवर लेकर आए लेग स्पिनर आदिल राशिद की तीसरी गेंद पर पूरा स्टेडियम खामोश था कोहली और भारतीय फैन्स हैरान थे कि मैदान पर हुआ क्या। इंग्लैंड के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे क्योंकि बल्लेबाजी छोर पर एक गिल्ली जमीन पर गिरी हुई थी।
शॉर्ट गेंद पर पुल करने के साथ रन के लिए दौड़े कोहली बीच मैदान पर खड़े होकर नतीजे का फैसला कर रहे थे और थर्ड अंपायर ने कोहली को हिट विकेट आउट करार दिया।
Opps Unluck @imVkohli . Hit Wicket Out
— Amar Kumar (@Amar4you) November 12, 2016
Source :- SS#India #HitWicket #Kohli #England #test #IndvsEng @vbhagat123 pic.twitter.com/E3XUSULcd7
कोहली टेस्ट क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं। कोहली से पहले 1949 में लाला अमरनाथ हिट विकेट हुए थे। भारतीय टेस्ट क्रिकेट में 14 साल बाद कोई बल्लेबाज हिट विकेट आउट हुआ। इससे पहले 2002 में वीवीएस लक्ष्मण वेस्टइंडीज के खिलाफ हिट विकेट हुए थे।
कोहली वनडे मुकाबले में भी हिट विकेट आउट हो चुके हैं। 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद स्पिनर ग्रेम स्वान की गेंद पर हिट विकेट हुए थे।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story