इस क्रिकेटर दोस्त ने दी शादी की बधाई, तो विराट ने मांगी हनीमून टिप्स, लिखी ये बात
विरुष्का अभी हनीमून के लिए रोम गए हैं। दोनों भारत वापस आकर 21 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी देंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 16 Dec 2017 12:43 PM GMT
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में 11 दिसंबर को गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। इसके बाद ट्विटर पर बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई लोगों ने दोनों को बधाई दी। विराट कोहली के क्रिकेटर दोस्तों ने भी ट्विटर पर बधाई संदेश लिखा।
अपनी शादी के 3 दिन बाद से विराट और अनुष्का ने बधाई संदेशों का रिप्लाई देना शुरू किया। इसी बीच विराट कोहली ने शादी-शुदा दोस्त से टिप्स मांगे। अजिंक्य रहाणे ने अनुष्का और विराट को बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि नए सफर की शुरूआत के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई, क्लब में आपका स्वागत है कैप्टन।
Congratulations @imVkohli and @AnushkaSharma !!! Wishing you’ll the very best for the new journey ahead and Welcome To The Club Captain! pic.twitter.com/yk6Ca0RQBm
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) December 12, 2017
Thanks Jinx, looking forward to some tips from you. 😁
— Virat Kohli (@imVkohli) December 13, 2017
विराट ने 14 दिसंबर को अजिंक्य के रिप्लाई में लिखा कि शुक्रिया दोस्त, मैं तुम्हारे टिप्स का इंतजार करूंगी। गौरतलब है कि विरुष्का अभी हनीमून के लिए रोम गए हैं। दोनों भारत वापस आकर 21 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी देंगे। विराट और अनुष्का न्यू इयर साउथ अफ्रीका में मना सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story