दिग्गज बैडमिंटन स्टार का नाम वोटर लिस्ट से गायब, EC पर फूटा केजरीवाल का गुस्सा
राजस्थान और तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। वोटर्स लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) मतदान नहीं कर पाईं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की शिकायत भी की।

Telangana Assembly Election 2018:
राजस्थान और तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व पर आम आदमी से लेकर बड़े स्टार तक पोलिंग बूथ पर वोट डालने आ रहे हैं।
बैडमिंटन (Badminton) स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) और टेनिस दिग्गज सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने भी मतदान किया। लेकिन देश की दिग्गज बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा आज मतदान नहीं कर पाईं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की शिकायत भी की।
How’s the election fair...when names r mysteriously disappearing from the list!! 😡🤬
— Gutta Jwala (@Guttajwala) December 7, 2018
इसे भी पढ़ें: पारस डोगरा का रिकॉर्ड दोहरा शतक, शाहरुख खान ने किया यादगार शुरुआत
दरअसल तेलंगाना के हैदराबाद में वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण ज्वाला गुट्टा मतदान नहीं कर पाईं। ज्वाला गुट्टा ने पहले ट्वीट में बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, जिससे वह हैरान हैं।
Sania Mirza cast her vote at Film Nagar Cultural Center in Hyderabad. #TelanganaElections pic.twitter.com/GlD1jNSPRo
— ANI (@ANI) December 7, 2018
इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा- चुनाव किस तरह सही हो सकता है जब मेरा नाम ही वोटिंग लिस्ट से गायब है। ज्वाला गुट्टा के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर कई तरह की प्रक्रियाएं आ रही है।
Badminton Champion, Arjuna awardee, 2 times Olympian @guttajwala asks - #whereismyvote
— Manish Sisodia (@msisodia) December 7, 2018
Any answer Election Commission of India? A pride player has lost her voting right!
Oh ECI! You must be busy with strategies being instructed from BJP war room. https://t.co/226EdH6qUk
इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि ऐसा पूरे देश में किया जा रहा है। बता दें कि ज्वाला गुट्टा हैदराबाद की रहने वाली हैं। तेलंगाना की 119 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App