IND vs SA: मैच से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों में हुई टक्कर, देखें VIDEO
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अभ्यास शुरू कर दी है।

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अभ्यास शुरू कर दी है।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलेंगे, ऐसे में बुमराह नेट जमकर पसीना बहा रहे हैं। बुमराह के अलावे मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी नेट्स पर गेंदबाजी में पसीना बहाते नजर आए।
इसे भी पढ़े: साल 2018: भारतीय खेलों की बोलेगी तूती, क्रिकेट-हॉकी-बैटमिंटन-कुश्ती-बाक्सिंग में लहराएगा तिरंगा
नेट्स पर अभ्यास के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। खासतौर पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए।
Bowlers vs Batsmen. What a contest it turned out to be here this afternoon at Cape Town. @MdShami11 @Jaspritbumrah93 @hardikpandya7 Avesh Khan and Ankit Rajpoot snaring pace! What a sight! #TeamIndia pic.twitter.com/cE4GWt3skr
— BCCI (@BCCI) December 31, 2017
वैसे भी साउथ अफ्रीका की पिच तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती है, ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाज इस सीरीज में बल्लेबाजों पर हावी हो सकते हैं। भारत ने साल 1992 से दौरा शुरू करने के बाद साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।
हालांकि विराट कोहली ने अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि टीम संतुलित है और साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का माद्दा रखती है। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया को 3 टेस्ट, 6 वन-डे और तीन टी-20 मैच खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच केपटाउन में पांच जनवरी से शुरू होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App