Logo
election banner
Lok Sabha Chunav 2024: मध्यप्रदेश की 9 सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, बैतूल वोटिंग होगी। रविवार शाम 6 बजे से चुनावी शोर थम जाएगा। 9 सीटों के 20456 केंद्रों पर 1.77 करोड़ वोटर मतदान करेंगे।  

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर सात मई को वोटिंग होगी। मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, बैतूल लोकसभा क्षेत्रों में रविवार शाम 6 बजे से चुनावी शोर थम जाएगा। सोमवार सुबह इन क्षेत्रों के 20456 मतदान केंद्रों पर मतदान कराने के लिए मतदान दल रवाना होंगे। मंगलवार को 9 सीटों पर एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 वोटर मतदान करेंगे। एक करोड़ 68 लाख 31 हजार 603 मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची वितरित की जा चुकी है।

प्रत्याशी व्यक्तिगत संपर्क कर सकेंगे 
चुनावी शोर थमने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक बगैर किसी ढोल ढमाके और शोर शराबे के व्यक्तिगत संपर्क कर सकेंगे। इस दौरान एंफोर्समेंट एजेंसियों की जांच पड़ताल भी सख्त हो जाएगी। अंतर्राज्यीय नाकों और लोकसभा क्षेत्र के भीतर नाकाबंदी कर शराब, नकदी और बहुमूल्य धातुओं सोना चांदी की जांच की जाएगी और अगर 50 हजार से अधिक राशि किसी के पास मिली तो उसे जब्त किया जाएगा। सोने चांदी के जेवरात पूरे पेपर्स न होने पर जब्त किए जाएंगे।

दूसरे चरण में 9.33 फीसदी कम हुई वोटिंग 
बता दें कि मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की दो चरणों में वोटिंग हो चुकी है। दोनों चरण में 2019 के चुनाव से कम वोटिंग हुई। तीसरे चरण में चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में जुटा है। दूसरे चारण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद पर 58.35% मतदान हुआ था। 2019 की तुलना में इस बार इन छह सीटों पर 9.33% कम वोटिंग हुई। 

पहले चरण में 8 फीसदी कम वोटिंग 
पहले चरण के रण में 6 लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 67.04 % मतदान हुआ था। 2019 की तुलना में 8% कम वोटिंग हुई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन्हीं 6 सीटों पर 75.07% मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा वोटिंग छिंदवाड़ा में 79.18% और सीधी में सबसे कम 55.19% हुई थी।  

jindal steel Ad
5379487