एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली को रेस्ट देने पर BCCI ने ये कहा
एमएसके प्रसाद के नेतृत्व में चयन पैनल ने आगामी एशिया कप के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जो 15 सितंबर से शुरू होगा।

एमएसके प्रसाद के नेतृत्व में चयन पैनल ने आगामी एशिया कप के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जो 15 सितंबर से शुरू होगा।
Indian cricket team for #AsiaCup2018 - Rohit Sharma(C), Shikhar Dhawan (VC), KL Rahul, AT Rayudu, Manish Pandey, Kedar Jadhav, MS Dhoni, Dinesh Kartik, Kuldip Yadav, Hardik Pandya, Y Chahal, Akshay Patel, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumra, Shardul Thakur and Khaleel Ahmed: BCCI pic.twitter.com/sDu4J4RU6f
— ANI (@ANI) September 1, 2018
विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है उसकी जगह रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि उप कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है। टीम में नए चेहरे के रूप में खलील अहमद को शामिल किया गया है, टीम इंडिया 18 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेगी।
विराट कोहली को रेस्ट देने पर बीसीसीआई ने कहा- वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए हमने विराट कोहली को आराम दिया है। वह काफी समय से लगातार खेल रहा है।
Considering the workload we have given Virat Kohli rest. He has been playing continuously for quite some time. We need to preserve some of our precious players who are playing all 3 formats, looking at that workload we have started with Virat &he will be rested for Asia Cup: BCCI pic.twitter.com/gHYZ7Kyfck
— ANI (@ANI) September 1, 2018
हमें अपने कुछ मूल्यवान खिलाड़ियों को वर्कलोड से बचाने की जरूरत है जो सभी 3 फोर्मेट में खेल रहे हैं, उस वर्कलोड को देखते हुए हमने विराट के साथ शुरुआत की है और उन्हें एशिया कप के लिए विश्राम दिया गया है।
एशिया कप भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा समाप्त होने के केवल चार दिन बाद शुरू हो जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच सात से 11 सितंबर तक खेला जाएगा जबकि एशिया कप 15 सितंबर से यूएई में शुरू होगा।
चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा- बहुत अधिक व्यस्तता को देखते हुए हमने उन्हें (कोहली) विश्राम दिया है। पिछले कुछ समय से वह लगातार खेल रहे हैं। आईपीएल से ही वह लगातार खेल रहे हैं। इसलिए हमने उन्हें विश्राम दिया है।
एशिया कप 2018 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, अम्बाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बुमराह, शारदुल ठाकुर और खलील अहमद
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App