T20 World Cup 2021: कोच मैथ्यू हेडन का दावा, बोले रोहित-विराट नहीं बल्कि भारत के इस बल्लेबाज से है पाकिस्तान को सबसे बड़ा डर

टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) धमाकेदार अंदाज में शुरू हो चुका हैं। ऐसे में सभी क्रिकेट फैन्स को इंतजार है 24 अक्टूबर को होने वाले हाई वोल्टेज महामुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान मैच (India Pakistan Match) का। 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। भारत ने वॉर्म-अप मैचों के दौरान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को एकतरफा अंदाज में पटखनी देकर पड़ोसी मुल्क यानी पाकिस्तान को चेतावनी दे दी है। भले ही इस हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत की तरफ से हर किसी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज पर टिकी हुई हैं। लेकिन पाकिस्तान के बैटिंग कोच मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) का मानना है कि उनकी टीम को सबसे बड़ा खतरा केएल राहुल (KL Rahul) से है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मैथ्यू हेडन का बयान
मैथ्यू हेडन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा की केएल राहुल का प्रदर्शन बीते दिनों काफी अच्छा रहा है, मैंने केएल राहुल (KL Rahul) को उभरते हुए देखा है। मैच के दौरान राहुल पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। मैंने उनके संघर्ष और छोटे फॉर्मेट में उनके दबदबे को देखा है। राहुल इस समय अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और दोनों ही वॉर्म-अप मैच में उनका बल्ला जमकर बोला था। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ 24 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 39 रन बनाए थे।
भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में पांच बार एक दूसरे के आमने सामने उतरी हैं। जिसमें पांचों बार पाकिस्तान को भारत से हार का सामना करना पड़ा है यानी आजतक टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ जीत नसीब नहीं हुई है। केएल राहुल के वॉर्म-अप मैच के हालिया फॉर्म को देखते हुए वह 24 अक्टूबर को होने वाले मैच में अहम किरदार निभा सकते हैं। हाल ही में केएल राहुल ने IPL सीजन 14 में (Punjab Kings) की ओर से खेले गए 62.60 की औसत से 626 रन बनाए थे और टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नम्बर पर रहे।