इस खिलाड़ी ने बनाया चौके-छक्के मारकर रन बनाने का रिकॉर्ड

इस खिलाड़ी ने बनाया चौके-छक्के मारकर रन बनाने का रिकॉर्ड
X
इसने प्रवीण कुमार, जेम्स फॉकनर और बासिल थंपी की गेंदों पर जमकर प्रहार किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने एक बार फिर प्रयोग किया और अपने स्पिनर व पुछल्ले बल्लेबाज सुनील नरेन को गंभीर के साथ ओपनिंग करने उतार दिया। उसके बाद अगले कुछ ओवरों में जो हुआ वो देखने लायक रहा।

वेस्टइंडीज के इस स्पिनर ने गायंस के शीर्ष के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। नरेन ने महज 17 गेंदों पर 42 रन जड़ डाले। उनकी पारी में 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

उन्होंने प्रवीण कुमार, जेम्स फॉकनर और बासिल थंपी की गेंदों पर जमकर प्रहार किया। सुनील नरेन ने इसके साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी बना डाला।

दरअसल, अपनी 42 रनों की इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान उन्होंने सभी रन बाउंड्री के जरिए ही बनाए। इसमें 9 चौकों के जरिए 36 रन और एक छक्के के साथ स्कोर 42 रन कर दिया।

आईपीएल में ये एक बल्लेबाज द्वारा सभी रन बाउंड्री से बनाने का रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या के नाम था, जिन्होंने 36 रनों की पारी में सभी रन बाउंड्री के जरिए बनाए थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story