इस खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने क्रिकेट से लिया संन्यास

X
By - haribhoomi.com |27 March 2017 12:00 AM IST
शॉन टैट ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की गेंदबाजी को रफ्तार दी थी।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टैट ने सभी को चौंकाते हुए क्रिकेट के सभी प्रारुपों से सन्यास ले लिया है। अपनी तूफानी गेंदबाजी के कारण क्रिकेट में पहचान बनाने वाले इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी को एक नई पहचान दी थी।
शॉन की गेंदों की धार बहुत तेज थी। इन्होंने जब तक क्रिकेट खेला तब किसी गेंदबाज को अपने सामने टिकने नहीं दिया। शॉन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की गेंदबाजी को रफ्तार दी थी।
शॉन के गेंदों में शानदार लाइन, लेंथ और गति थी। अपने गति से उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के नाम में दम कर दिया था। शॉन ने अब तक 35 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62 विकेट लिए है। वहीं उन्होंने 21 टी-20 में 28 और 3 टेस्ट में 5 विकेट लिए हैं।
शॉन का वनडे में 39 रन देकर 4 विकेट लिए है जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। शॉन की स्पीड बहुत तेज थी, उन्होंने इसी स्पीड के दम पर टी-20 में भी विकेट निकाले। टी-20 में शॉन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 3 विकेट है, जबकि टेस्ट में 97 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 198 विकेट लिए हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App