साक्षी की इस गुजारिश से सचिन भी हंस पड़े
सचिन तेंदुलकर ने हैदराबाद में ओलंपिक खिलाड़ियोंं को बीएमडब्ल्यू कार की चाबी सौंपी

X
haribhoomi.comCreated On: 28 Aug 2016 12:00 AM GMT
हैदराबाद. रियो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन करने वालीं खिलाड़ियों- पीवी सिंधु, साक्षी मलिक और दीपा कर्मकार का सम्मान करने का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं पी.वी. सिंधु के बैडमिनट कोच पुलेला गोपीचंद का भी सम्मान रविवार को किया गया। इन सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हैदराबाद में बीएमडब्ल्यू कार की चाबी सौंपी।
हैदरादबाद जिला बैडमिंटन असोसिएशन के अध्यक्ष चांमुडेश्वरनाथ ने चारों खिलाड़ियों को रियो ओलिंपिक में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए लग्जरी कार सौंपी।
तेंडुलकर, रियो ओलिंपिक के लिए भारतीय दल के गुडविल ऐम्बेसडर थे। इस सभी खिलाड़ियो के अलावा गोपीचंद अकादमी में खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।
मुख्य कोच गोपीचंद के नेतृत्व में पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता। ओलिंपिक में एकल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाली सिंधु पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। वहीं साक्षी मलिक ने 58 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता। कुश्ती में मेडल जीतने वाली साक्षी पहली भारतीय महिला पहलवान हैं।
दीपा जो मेडल जीतने से जरा सा चूक गईं। उन्होंने जिम्नैस्टिक के वॉल्ट इवेंट के फाइनल में चौथा स्थान हासिल किया।
#WATCH Olympics bronze medalist #SakshiMalik requests Sachin Tendulkar to take a picture with her familyhttps://t.co/kKS47QAxeY
— ANI (@ANI_news) August 28, 2016
इस मौके पर साक्षी ने कहा कि उनका पूरा परिवार सचिन का बहुत बड़ा फैन है। सचिन से एक खास गुजारिश की। उन्होंने सचिन से कहा कि उनके परिवार के साथ एक तस्वीर जरूर खिंचवाएं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story