ताजा रैंकिंग: साइना फिर टॉप 10 में, श्रीकांत 3 तीसरे नंबर पर पंहुचे
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता और एशियाई चैंपियनशिप में सेमीफाइनल तक पहुंची भारत की साइना नेहवाल गुरुवार को जारी ताजा बैडमिंटन रैंकिंग में फिर से टॉप-10 में शामिल हो गई हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता और एशियाई चैंपियनशिप में सेमीफाइनल तक पहुंची भारत की साइना नेहवाल गुरुवार को जारी ताजा बैडमिंटन रैंकिंग में फिर से टॉप-10 में शामिल हो गई हैं जबकि किदांबी श्रीकांत दो स्थान उठकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
साइना को रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है और वह 10वें नंबर पर आ गई हैं। साइना इससे पहले इस साल दो फरवरी को टॉप-10 में शामिल थीं लेकिन इसके बाद वह 11वें और 12वें नंबर पर खिसक गईं। साइना को एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा मिला।
यह भी पढ़ेंः IPL 2018: आज KKR के सामने होगी CSK के जीत के रथ को रोकने की चुनौती, ये हैं संभावित प्लेइंग इलेवन
महिला रैंकिंग में भारत की ही पीवी सिंधू अपने तीसरे स्थान पर कायम हैं जबकि ताइपे की तेई यू जिंग एक स्थान का सुधार कर फिर से नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं।
जापान की अकाने यामागुची एक स्थान खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। पुरुष एकल रैंकिंग में श्रीकांत और एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे एस एस प्रणय ने दो-दो स्थान का सुधार किया। श्रीकांत तीसरे और प्रणय आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इनपुट-भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App