स्क्रीन पर कपिल देव का किरदार निभाने को लेकर रणवीर सिंह ने ये कहा
रणवीर को शुक्रवार को प्रतिष्ठित इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में भारत का पहला ब्रांड दूत बनाया गया।

फिल्म ‘83' में भारत के पहले क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह इतने महान खिलाड़ी की भूमिका निभाने को लेकर रोमांचित हैं।
रणवीर को शुक्रवार को प्रतिष्ठित इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में भारत का पहला ब्रांड दूत बनाया गया।
इसे भी पढ़े: बीच मैदान में अंपायर को फील्डर ने दी गाली, फिर जो हुआ आप सोच भी नहीं सकते
इस अभिनेता ने कहा- इस तरह के महान खिलाड़ी की भूमिका निभाना काफी रोमांचक होगा। मैं इसे लेकर बेताब हूं लेकिन मेरे काम शुरू करने में अभी समय लगेगा।
आगामी फिल्मों के संदर्भ में उन्होंने कहा- फिलहाल मैं फिल्म को लेकर प्रतिबद्ध हूं। मैंने औपचारिक रूप से काम शुरू नहीं किया है।
इससे पहले मुझे दो फिल्म पर काम करना है। पहली जोया अख्तर के निर्देशन वाली गली ब्वाय और इसके बाद रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली सिंबा है। उन्होंने कहा, ‘‘साल (2018 के) के अंत में मैं 1983 फिल्म के लिए तैयारी शुरू करूंगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App