Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

15 साल का ये खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया पर छाया, ऐसे झटके एक पारी में 10 विकेट

राजस्थान के रहने वाले 15 साल के गेंदबाज आकाश चौधरी ने क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच दिया है।

15 साल का ये खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया पर छाया, ऐसे झटके एक पारी में 10 विकेट
X

राजस्थान के जयपुर के रहने वाले 15 साल के गेंदबाज आकाश चौधरी ने क्रिकेट के दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस गेंदबाज ने क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि आकाश चौधरी ने जयपुर में एक स्थानीय टी-20 मैच में एक पारी में सभी दस विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 156 रन का पीछा करते हुए पर्ल अकादमी महज 36 रन पर ढेर हो गई।

आकाश चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि टी-20 मैच में पांच विकेट लेना संभव है अगर आप का दिन हो तो, लेकिन दस विकेट लेना वो भी बिना रन दिए भाग्य की बात है।

इस युवा गेंदबाज ने कहा कि वह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का फैन है। मालूम हो कि अनिल कुंबले एकमात्र भारतीय और दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक टेस्ट पारी में सभी दस विकेट लिए हैं।

इसे भी पढ़े: इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट से इतना कमाते हैं कोहली, कितने लोग जिंदगी भर भी नहीं कमा पाते इतना

आकाश का जन्म राजस्‍थान-उत्‍तर प्रदेश बॉर्डर के पास भरतपुर जिले में साल 2002 में हुआ है। मैच में उनकी स्‍कोर लाइन 4-4-0-10 रही है। गौरतलब है कि नेपाल के महबूब आलम 50 ओवर के मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story