भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस डीएसपी से हटाकर बनाएगी कांस्टेबल
अर्जुन पुरस्कार विजेता और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस फर्जी डिग्री के मामले में पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद से हटाकर कांस्टेबल बनाने की तैयारी में है।

अर्जुन पुरस्कार विजेता और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस फर्जी डिग्री के मामले में पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद से हटाकर कांस्टेबल बनाने की तैयारी में है।
दरअसल, हरमनप्रीत कौर की स्नातक की डिग्री फर्जी निकली है। वर्तमान समय में हरमनप्रीत कौर चार महीने से पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात है। हरमनप्रीत ने अपनी स्नातक की डिग्री मेरठ विश्वविद्यालय से लिया है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, उनका कहना है की उन्हें खुद नहीं पता था की उनकी स्नातक की डिग्री फर्जी है साथ ही उन्हीने यह भी कहा की मुझे यह पता था की यह विश्वविद्यालय परीक्षा के मामले में थोडा लचीला है लेकिन मेरी दीगरे फर्जी निकलेगी इस बात का अंदाजा मुझे नहीं था।
इसे भी पढ़े -बिना अस्तित्व के ही Jio Institute बना उत्कृष्ट संस्थान, जानिए कैसे
पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने कहा की हम उसे कांस्टेबल के पद पर तैनात कर सकते है चूँकि उसकी डिग्री फर्जी है अतः डीएसपी का पद नहीं दिया जा सकता, इंटरमीडिएट की डिग्री के हिस्साब से उसे सिर्फ कांस्टेबल का ही पद दिया जा सकता है।
पुलिस विभाग के द्वारा भेजे गए सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन में डिग्री फर्जी पायी गयी जिसके बाद राज्य सरकार शर्मशार है .पिछले साल विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कैपटन अमरिंदर सिंह ने डीएसपी का पद देने की पेशकश की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Harmanpreet Kaur Removed as DSP by Punjab Police Harmanpreet Kaur Cricketer Harmanpreet Kaur loses DSP rank in Punjab Police Harmanpreet Kaur''s DSP rank withdrawn over fake degree Punjab govt may demote Harmanpreet Kaur from DSP to constable क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर से पंजाब पुलिस छीनेगी डीएसपी का पद