कश्यप को हरा प्रणय ने जीता यूएस ओपन 2017
प्रणय ने कश्यप को 21-15 20-22 21-12 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

अपने शानदार फॉर्म के कारण एच एस प्रणय ने अनुभवी पी.कश्यप को यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है।
पुरुष एकल फाइनल में दोनों खिलाड़िओं के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला।
इसे भी पढ़े:- यूएस ओपन: पारूपल्ली कश्यप ने कोरिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त ली ह्यून इल को हराया
आखिरकार प्रणय ने कश्यप को 21-15 20-22 21-12 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ प्रणय ने अपना पहला यूएस ओपन खिताब जीता।
कश्यप ने सेमीफइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया के हियो क्वांग ही 15-21, 21-15, 21-16 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी।
वहीं प्रणॉय ने सेमीफइनल में वियतनाम के तेन मिन्ह गुयेन को 21-14, 21-19 से हराया था।
इसे भी पढ़े: फिक्सिंग के साय में आया विबंलडन 2017, होगी तीन मैचों की जांच
इस सत्र में यह तीसरी बार हुआ था जब दो भारतीय पुरुष खिलाड़ी खिताब के लिए आमने सामने हो।
प्रणय और कश्यप के बीच अब तक दो मुकाबले हुए थे जिसमे दोनों ने एक एक जीत दर्ज की थी। लेकिन इस जीत के बाद प्रणय ने 2 - 1 से अपने नाम कर लिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App