कप्तान कोहली के लिए ''सिरदर्द'' बने पार्थिव पटेल
कोहली ने तीनों स्पिनरों अश्विन, जयंत यादव और जडेजा की जमकर तारीफ की

X
haribhoomi.comCreated On: 30 Nov 2016 12:00 AM GMT
मोहाली. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैंचों की सीरीज के तीसरे मैच रिद्धिमान साहा की जगह खेले पार्थिव पटेल की सकारात्मक बल्लेबाजी से कप्तान विराट कोहली काफी प्रभावित हैं और उन्होंने इस संभावना से इनकार नहीं किया कि दूसरे विकेटकीपर के अलावा गुजरात का यह खिलाड़ी बैक अप सलामी बल्लेबाज का विकल्प भी हो सकता है।
के एल राहुल के चोटिल होने, गौतम गंभीर और शिखर धवन की खराब फार्म के कारण पार्थिव अब कप्तान के लिये एक और विकल्प बन गये हैं। पार्थिव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरूआत की तथा 42 और नाबाद 67 रन की दो अच्छी पारियां खेली। कोहली से पूछा गया कि क्या पार्थिव सलामी बल्लेबाज के रूप में राहुल के बैक-अप हो सकते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘वाह, ईमानदारी से कहूं तो यह अच्छा सरदर्द है। आप कुछ नहीं कह सकते। सभी तरह की संभावनाएं हो सकती हैं। जिस तरह से दोनों पारियों में उसने बल्लेबाजी की वह शानदार था। यहां पर प्रथम श्रेणी मैचों में खेलने का अनुभव काम आता है। दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी से उसने विरोधी टीम की रणनीति नाकाम कर दी। पूरा श्रेय उसे जाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पार्थिव ने एक बल्लेबाज और एक विकेटकीपर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए आप कुछ नहीं कह सकते। देखते हैं कि अगले कुछ दिनों में क्या होता है और हम फिर उसी अनुसार फैसला करेंगे।’’
कोहली ने तीनों स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव और रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ की जिन्होंने निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी की। उन्होंने कहा, ‘‘निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान गौरवशाली उपलब्धि है। इससे विपक्षी टीम बैकफुट पर चली गयी।
भारत की पहली पारी में 90 रन बनाने वाले जडेजा ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। विशेषकर बल्ले से किये गये प्रदर्शन से।’’ जडेजा ने कहा, ‘‘अगली बार जब मैं 90 पर पहुंच जाऊंगा तो अधिक सतर्क रहूंगा। पिच से टर्न नहीं मिल रहा था इसलिए मुझे कसी हुई गेंदबाजी करनी पड़ी।’’
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा कि पहली पारी में 283 रन पर आउट होने से उनकी टीम को झटका लगा। उन्होंने कहा, ‘‘टास जीतना अच्छा था लेकिन यदि आप 280 रन पर आउट हो जाते हो तो आप मैच नहीं जीत सकते। इस पिच पर आपको कम से कम 400 रन की जरूरत थी। हमें पिछली बार का पता था जब हमने उन्हें 300 रन पर आउट करके जीत दर्ज की थी।’’
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story