Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

PAK vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की पकड़ मजबूत

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand 2nd Test) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

PAK vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की पकड़ मजबूत
X

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand 2nd Test) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। हरिस सोहेल 52 और असद शफीक 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। अजहर अली 81 रन बनाकर आउट हुए।

इसे भी पढ़ें: खलील अहमद को इस वजह से ऑस्ट्रेलिया में अचानक T20 मैच खेलना लगता है मुश्किल

न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है, उन्होंने पहले टेस्ट में निकटतम मैच में पाकिस्तान चार रनों से हराया था। पाकिस्तान 176 रनों का पीछा करते हुए एक समय तीन विकेट के नुकसान पर 130 रन बना चुका था, हालांकि फिर भी उनकी पूरी 171 रनों पर ही सिमट गई।

बता दें कि अबतक दोनों टीमों के बीच 56 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 24 और न्यूजीलैंड ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। शेष 21 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

टीमें इस प्रकार है :

न्यूजीलैंड (XI): जीत रावल, टॉम लेथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, ईश सोढ़ी, नील वाग्नेर, अजज पटेल, ट्रेंट बोल्ट

पाकिस्तान (XI): इमाम-उल-हक, मोहम्मद हफीज, अजहर अली, हरिस सोहेल, असद शफीक, बाबर आज़म, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/ कप्तान), बिलाल असिफ, यासीर शाह, हसन अली, मोहम्मद अब्बास

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story