PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पारी और 16 रन से हराया, यासिर शाह ने झटके 14 विकेट
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 16 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (Pakistan vs New Zealand 2018) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने पारी और 16 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
फ़ॉलोआन खेलने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 312 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से लेग स्पिनर यासिर शाह ने इस मैच में 14 विकेट लिए, उन्होंने पहली पारी में 8 विकेट जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट झटके।
Pakistan win by an innings and 16 runs!
— ICC (@ICC) November 27, 2018
Yasir Shah follows his first innings 8/41 with six wickets in the second. His match figures of 14/184 are the best ever by a Pakistani spin bowler 👏👏#PAKvNZ LIVE ⬇️https://t.co/sHrmQnbNyn pic.twitter.com/Ie5adJboBV
इससे पहले पाकिस्तानी टीम ने इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट पर 418 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। पाकिस्तान की ओर से अजहर अली 81, हरीश सोहेल ने 147 और बाबर आजम ने 127 रन बनाए।
Fifties from Tom Latham and Ross Taylor take New Zealand to 222/4, a deficit of 106, by lunch on the fourth Day in Dubai.#PAKvNZ LIVE ⬇️https://t.co/sHrmQmUc9N pic.twitter.com/KsJmAx0MhB
— ICC (@ICC) November 27, 2018
इसे भी पढ़ें: HBD Suresh Raina: अपने कोच की बेटी को ही दिल दे बैठे सुरेश रैना, 15 साल बाद की शादी, देखें Photos
वहीं पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह की घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 90 रनों पर सिमट गई और उसे फ़ॉलोआन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। पहली पारी में पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने 8 विकेट लिए। बता दें कि अबू धाबी में खेला गया पहला टेस्ट न्यूजीलैंड ने जीता था और तीन मैचों की श्रृंखला में उन्होंने 1-0 से बढ़त हासिल की है।
पाकिस्तान प्लेइंग XI
इमाम उल हक, मोहम्मद हफीज, अजहर अली, हरिस सोहेल, असद शफीक, बाबर आज़म, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), बिलाल असिफ, यासीर शाह, हसन अली, मोहम्मद अब्बास
न्यूजीलैंड प्लेइंग XI
जीत रावल, टॉम लेथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, ईश सोढ़ी, नील वाग्नेर, अजज पटेल, ट्रेंट बोल्ट
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- न्यूजीलैंड पाकिस्तान टेस्ट सीरीज 2018 न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज दूसरा टेस्ट pakistan vs new zealand test series 2018 pak vs nz 2nd test pak vs nz 2nd test pakistan national cricket team nz vs pak pakistan vs new zealand pakistan vs new zealand 2018 yasir shah babar azam haris sohail pak vs nz live score pak vs new zealand azhar ali paki