Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

NRAI ने खेल रत्न के लिए हीना सिद्धू और अर्जुन पुरस्कार के लिए अंजुम मौदगिल समेत इन खिलाड़ियों की सिफारिश की

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने अर्जुन पुरस्कार के लिए अंजुम मौदगिल, शहजर रिजवी और ओम प्रकाश मिथरवाल के नाम की सिफारिश की है। इसके अलावा एनआरएआई ने हीना सिद्धू और अंकुर मित्तल को खेल रत्न के लिए सिफारिश की है।

NRAI ने खेल रत्न के लिए हीना सिद्धू और अर्जुन पुरस्कार के लिए अंजुम मौदगिल समेत इन खिलाड़ियों की सिफारिश की
X

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने अर्जुन पुरस्कार के लिए अंजुम मौदगिल, शहजर रिजवी और ओम प्रकाश मिथरवाल के नाम की सिफारिश की है। इसके अलावा एनआरएआई ने हीना सिद्धू और अंकुर मित्तल को खेल रत्न के लिए सिफारिश की है।


पच्चीस वर्षीय पूजा ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में कांस्य और राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था। इक्कीस वर्षीय दिव्या ने एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भी वह तीसरे स्थान पर रही थी।

अवारे राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जबकि हरप्रीत एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता हैं। पिछले साल बजरंग ने खेल रत्न न मिलने पर नाराजगी जतायी थी और अदालत जाने की धमकी दी थी। तब क्रिकेटर विराट कोहली और भारोत्तोलक मीराबाई चानू को यह पुरस्कार मिला था।

डब्ल्यूएफआई ने प्रशिक्षकों को दिये जाने वाले द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए वीरेंदर कुमार, सुजीत मान, नरेंद्र कुमार और विक्रम कुमार के नामों की सिफारिश की है। भीम सिंह और जय प्रकाश का नाम ध्यानचंद जीवनपर्यंत उपलब्धि पुरस्कार के लिए भेजा गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story