ISL 2020 Final : एटीके और चेन्नईयन एफसी खाली स्टेडियम में खेलेगी फाइनल, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच

ISL 2020 Final : एटीके और चेन्नईयन एफसी खाली स्टेडियम में खेलेगी फाइनल, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच
X
ISL 2020 Final : इंडियन सुपर लीग फाइनल के फाइनल मैच में दर्शकों के आने पर रोक लगा दी गई है। FSDL की चेयरपर्सन नीता अम्बानी ने फाइनल मैच में दर्शकों की रोक का फैसला लिया है।

ISL 2020 Final : इंडियन सुपर लीग का फाइनल मैच आज एटीके एफसी और चेन्नईयन एफसी के बीच खेला जाएगा। भारत ही नहीं शायद दुनिया में भी पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि फुटबॉल मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा। कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में कई बड़े टूर्नामेंट्स रद्द और स्थगित हो चुके हैं।

इंडियन सुपर लीग फाइनल के फाइनल मैच में दर्शकों के आने पर रोक लगा दी गई है। FSDL की चेयरपर्सन नीता अम्बानी ने फाइनल मैच में दर्शकों की रोक का फैसला लिया है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच भी बिना दर्शकों की उपस्थिति में खेला गया था।

एटीके एफसी और चेन्नईयन एफसी (ATK FC Vs Chennaiyin FC Final)

एटीके एफसी बनाम चेन्नईयन एफसी के बीच आज फाइनल मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। आईएसएल का फाइनल मुकाबला गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि दोनों टीमें ही अब तक 2 - 2 बार इंडियन सुपर लीग का फाइनल खिताब जीत चुकी है। 2014 में पहली बार खेला गया आईएसएल का खिताब एटीके ने अपने नाम किया था, इसके बाद चेन्नईयन एफसी और फिर 2016 में एटीके ने फाइनल मुकाबला जीता था।

2017-2018 में एक बार फिर चेन्नईयन एफसी की टीम ने फाइनल में बाजी मारी थी, इसके बाद दोनों टीमों ने दो-दो बार इस खिताब को अपने नाम किया है। अंतिम सीजन में बेंगलुरु ने फाइनल मुकाबला जीता था, जो इस सीजन में बाहर हो चुकी है। अब जो भी टीम आईएसएल 2020 का खिताब जीतेगी वो तीसरा टाइटल अपने नाम करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story