Australian Open: वावरिंका और हालेप जीतकर क्वार्टर फाइनल में, जानें शेड्यूल

ऑस्ट्रेलियन ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का आज अंतिम दिन है। आज होने वाले मुकाबलों के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टर फाइनल की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। आज महिला स्टार सिमोना हालेप ने जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
वर्ष 2019 विंबलडन जीतने वाली सिमोना हालेप की निगाहें वर्ष 2020 के पहले ग्रैंडस्लैम खिताब पर होगी। सिमोना टाइटल की प्रबल दावेदार भी है। वहीँ यूएस ओपन के फाइनल में राफेल नडाल को कड़ी टक्कर देने वाले डी मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 से बाहर हो चुके हैं। आज खेले गए मुकाबले में वावरिंका ने मेदवेदेव को कड़े मुकाबले में 3-2 से मात दी है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 क्वार्टर फाइनल (Australian Open 2020 Quarter Final)
ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष सिंगल में कल हुए मुकाबले को जीतकर नोवाक जोकोविच, रॉजर फेडरर ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। क्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला कल स्विस खिलाड़ी रॉजर फेडरर और अमेरिका के सेंडग्रिन के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला सर्बिया के नोवाक जोकोविच और कनाडा के मिलोस के बीच होगा।
Did someone say ✋?@stanwawrinka plays a solid tiebreak against Medvedev to take the fourth set 7-6(2) and level things up on Margaret Court Arena.#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/QapfgqmWQR
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2020
वहीँ आज हुए प्री क्वार्टर फाइनल को जीतकर स्विस्टजरलैंड के वावरिंका और ऑस्ट्रिया के डी थीम ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इन दोनों का मुकाबला आज चल रहे प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के विजेताओं से 29 जनवरी को होगा।
ऑस्ट्रेलियन ओपन वीमेन सिंगल
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के वीमेन सिंगल के क्वार्टर फाइनल में कल ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी का मुकाबला चेकिया की पेट्रा से होना है। पूर्व नंबर 1 महिला खिलाड़ी एश्ले बार्टी वीमेन सिंगल टाइटल की प्रबल दावेदार है।
A+ performance, Anett!
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2020
Kontaveit advances to her very first Grand Slam quarterfinal, def. Swiatek 6-7(4) 7-5 7-5 in 2 hours & 42 minutes. #AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/7j93RtsBP3
वहीँ कल दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला अमेरिका की केनिन और ट्यूनीशिया जब्योर के बीच होगा। आज हुए मुकाबले को जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची रोमानिया की सिमोना हालेप 29 का मुकाबला एस्टोनिया की एनेट से होगा।