अमेरिकी टेनिस स्टार एलिसन रिस्के ने अपनी शादी में बॉलीवुड गाने पर जमकर लगाए ठुमके, देखें वायरल VIDEO
अमेरिकी टेनिस स्टार एलिसन रिस्के (Alison Riske) एक खास वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल फिल्म बार-बार देखो के सॉंग 'नचदे ने सारे' पर अपने हस्बैंड के साथ थिरकने के बाद रिस्के ने सबको हैरान कर दिया।

सबसे प्रतिष्ठित और हाल ही में समाप्त हुए टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन (Wimbledon 2019) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अमेरिकी टेनिस स्टार एलिसन रिस्के (Alison Riske) एक खास वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल फिल्म बार-बार देखो के सॉंग 'नचदे ने सारे' पर अपने हस्बैंड के साथ थिरकने के बाद रिस्के ने सबको हैरान कर दिया।
officially an Amritraj! I'm the luckiest lady because of @stephenamritraj ! where all my new Indian followers at??!! here's a little Bollywood to try to win over your affection! 🤣💞🥂 pic.twitter.com/ejX29aT5cF
— Alison Riske (@Riske4rewards) July 21, 2019
विंबलडन खत्म होने के कुछ दिनों बाद अमेरिकी टेनिस स्टार एलिसन रिस्के ने अपने लॉन्गटाइम पार्टनर स्टीफन अमृतराज (Stephen Amritraj) के साथ शादी करने का फैसला किया। बता दें कि स्टीफन अमृतराज पूर्व भारतीय डेविस कप खिलाड़ी और कप्तान आनंद अमृतराज के बेटे हैं।
एलिसन रिस्के को पिट्सबर्ग में अपनी शादी में बहन सारा के साथ बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए देखा गया। शादी के कुछ समय बाद रिस्के और स्टीफन ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Yay!! Congratulations.. to you and @stephenamritraj ❤️ those moves btw 👏🏽👏🏽 https://t.co/VXUJeetN4J
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 22, 2019
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के बाद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने लिसन रिस्के और स्टीफन अमृतराज को बधाई दी है। सानिया मिर्जा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि Yay!बधाई..आपको और स्टीफन अमृतराज को।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App