Shooting World Cup 2019: शूटिंग वर्ल्ड कप में अभिषेक वर्मा ने जीता गोल्ड जबकि सौरभ चौधरी ने कांस्य
Shooting World Cup 2019: ब्राजील में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप (Shooting World Cup 2019) में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने विश्व कप के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने कांस्य पदक (Bronze Medal) अपने नाम किया।

Shooting World Cup 2019 शूटिंग वर्ल्ड कप 2019 ब्राजील में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप (Shooting World Cup 2019) में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने विश्व कप के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने कांस्य पदक (Bronze Medal) अपने नाम किया।
वर्मा ने आठ सदस्यीय फाइनल में 244.2 का स्कोर किया, जबकि चौधरी का 221.9 का स्कोर उन्हें कांस्य दिलाने के लिए काफी था। बता दें कि इससे पहले भारत ने इस इवेंट में दो ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है।
Brilliant news to start off the day folks: Abhishek Verma wins Gold and Saurabh Chaudhary wins Bronze medal in 10m Air Pistol event at Shooting World Cup in Brazil.
— India_AllSports (@India_AllSports) August 30, 2019
India had already won 2 quotas in the event earlier. pic.twitter.com/9JOO3IS77M
भारत दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ शूटिंग वर्ल्ड कप पदक तालिका में शीर्ष पर है। सौरभ चौधरी का यह वर्ष का छठा आईएसएसएफ विश्व कप पदक है जिसमें पांच स्वर्ण पदक के साथ यह पहला कांस्य है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App