Golden Boy नीरज चोपड़ा ने हासिल की एक और उपलब्धि, यहां पर भी बने नबंर- 1 एथलीट

Golden Boy नीरज चोपड़ा ने हासिल की एक और उपलब्धि, यहां पर भी बने नबंर- 1 एथलीट
X
विश्व एथलेटिक्स ने भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने की ऐतिहासिक जीत को टोक्यो में ट्रैक एंड फील्ड के 10 जादुई पलों में शामिल किया है।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्ड (Gold Medal) जीतने के बाद अब देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। विश्व एथलेटिक्स (World Athletics Championships) ने भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने की ऐतिहासिक जीत को टोक्यो में ट्रैक एंड फील्ड के 10 जादुई पलों में शामिल किया है।

इसके साथ ही गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज के सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। दरअसल इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 22 गुना बढ़ गई है। इसके बाद वह दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स वाले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बन गए है।


व्यक्तिगत तौर पर नीरज ओलंपिक खेलों में गोल्ड जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी है। वहीं विश्व एथलेटिक्स की वेबसाइट के मुताबिक इस खेल को बेहद करीब से जानने वाले ही ओलंपिक खेलों से पहले नीरज चोपड़ा के बारे में जानते थे लेकिन टोक्यो में देश के लिए गोल्ड जीतने के बाद हर किसी की जुबान पर नीरज चोपड़ा का नाम चढ़ गया।

वहीं वर्ल्ड एथलेटिक्स ने कहा कि ओलंपिक से पहले चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर 143.000 फॉलोओर्स थे जबकि अब उनके फॉलोअर्स की संख्या 34 लाख हो चुकी है जो कि पहले के मुकाबले 22 गुनी ज्यादा है। इसके साथ ही बता दें कि जिम्नास्ट की दिग्गज नादिया कोमानेची उन पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने ट्विटर पर नीरज को बधाई दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story