Paralympics Tokyo 2020: पैरालंपिक में भारत की झोली में आया एक और पदक, शूटिंग में SinghRaj ने जीता कांस्य

Paralympics Tokyo 2020: पैरालंपिक में भारत की झोली में आया एक और पदक, शूटिंग में SinghRaj ने जीता कांस्य
X
मंगलवार को भारत की झोली में एक और पदक आया है। निशानेबाजी में भारतीय शूटर सिंहराज अधाना ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में देश को कांस्य पदक दिलाया है।

खेल। टोक्यो पैरालंपिक (Paralympics Tokyo 2020) में भारत के पैरा-एथलीट शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं मंगलवार को भारत की झोली में एक और पदक आया है। निशानेबाजी में भारतीय शूटर सिंहराज अधाना (Singhraj Adhana) ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में देश को कांस्य पदक (Bronze Medal) दिलाया है।

दरअसल अधाना 216.8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जबकि दो चीनी खिलाड़ियों ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं फाइनल में पहुंचने वाले एक अन्य भारतीय शूटर मनीष नरवाल को सांतवां स्थान मिला। बता दें कि सिंहराज अधाना ने फाइनल मुकाबले में अन्य दो भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन किया। सिंहराज को 99.6 अंक हासिल करते हुए पहले 10 शॉट्स के दौरान शीर्ष 3 में रखा गया था।

इसके साथ ही अधाना के कांस्य पदक को मिलाकर भारत के टोक्यो पैरालंपिक में पदकों की संख्या कुल 8 हो गई है। जिसमें से 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल हैं। तो पदक तालिका में भारत 34वें से 28वें स्थान पर आ गया है।

सिंहराज अधाना की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट करके लिखा, "सिंहराज अधाना का असाधारण प्रदर्शन! भारत के प्रतिभाशाली निशानेबाज ने प्रतिष्ठित कांस्य पदक जीता। उन्होंने जबरदस्त मेहनत की है और उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की हैं। उन्हें बधाई और आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story