इंडिया की WC टीम का दरवाजा खटखटा रहा RR का बल्लेबाज, 5 मैचों में बना डाले 261 रन  

Riyan Parag In IPL 2024
X
Riyan Parag In IPL 2024
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का धाकड़ बल्लेबाज लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है। उसके प्रदर्शन टीम से टीम को काफी मजबूती मिली। इस खिलाड़ी ने 5 मैचों में 261 रन बना डाले। वह ऑरेंज कैप की रेस में बना हुआ है।

Riyan Parag For T20 WC2024: राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज रियाग पराग ने इस सीजन अभी तक खेले गए 5 मैचों में 261 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 51.80 का रहा। रियाग पराग ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया है। इसी महीने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स जून में होने वाले टी-20 कप के लिए खिलाड़ियों का ऐलान करेंगे। सिलेक्टर्स आईपीएल पर नजर बनाए हुए है। इनमें बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में चुना जा सकता है।

इस बार आईपीएल में कई भारतीय खिलाड़ियों ने बेहद शानदार परफॉर्मेंस दिया है। उन्हीं में से एक रियान पराग भी है। आईपीएल में टीम कोई भी हो पराग ने हर टीम के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया। वे बिंदास होकर अपने स्ट्रोक खेलते हैं।

IPL2024 में अब तक रियान पराग का प्रदर्शन
1. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 76 रन
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ 4 रन
3. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रन नाबाद
4. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 84 रन नाबाद
5. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 43 रन

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 में लखनऊ के लिए खेलेंगे रोहित शर्मा, सवाल पर जस्टिन लैंगर ने भरी हामी; जानें क्या बोले LSG कोच

बात दें कि 1 जून से अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इसमें 20 टीमें हिस्सा ले रही है। पहली बार अमेरिका और युगांडा ने क्वॉलिफाई किया है। टूर्नामेंट में पहला मैच यूएसए और कनाड़ा के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story