जब टीम इंडिया की कप्तान को ट्रेन की जनरल बोगी में करना पड़ा सफर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने करियर की शुरुआती यात्रा के बारे में खुलासा किया है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने करियर की शुरुआती यात्रा के बारे में खुलासा किया है।
मिताली ने कहा भारतीय खिलाड़ी के रूप में उन्होंने ट्रेन में अनारक्षित सीट पर भी यात्रा की थी।
मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान मिताली ने कहा- मेरी यात्रा के दौरान मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा।
अब हालांकि हम बीसीसीआई के अंतर्गत हैं, लेकिन उस समय (जब महिला खिलाड़ी बीसीसीआई के अंतर्गत नहीं थी) हमें खिलाड़ी के रूप में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलती थीं।
इसे भी पढ़े: IND vs SL: एमएस धोनी की शानदार पारी ने टीम इंडिया को इन ''चार शर्मनाक रिकॉर्ड'' से बचा लिया
साथ ही उन्होंने बताया कि एक बार वो हैदराबाद से दिल्ली की यात्रा वेटिंग टिकट के साथ किया था।
उनके पास इतना भी पावर नहीं था कि वह अपने लिए एक सीट की व्यवस्था कर सकें।
मिताली ने कहा उस समय वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य थी, इसके बावजूद भी उन्हें वो सारी सुविधाए नहीं मिलती थी जो पुरुष खिलाड़ियों को मिला करती थी।
बता दें कि मिताली राज महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में 6000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App