IPL 2019: आईपीएल की नीलामी से पहले जानिए किस टीम के पास बचा है कितना पैसा, कौन खिलाड़ी हुआ रिलीज
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। टूर्नामेंट में खेलने वाली आठ टीमों के पास नीलामी में बोली लगाने के लिए कुल 145 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि शेष बची है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इसका आयोजन बेंगलुरू की जगह इस बार जयपुर में होगी।
इस नीलामी में सिर्फ 70 खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। टूर्नामेंट में खेलने वाली आठ टीमों के पास नीलामी में बोली लगाने के लिए कुल 145 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि शेष बची है। इस नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल, जेसन रॉय, मोहम्मद शमी, मिशेल स्टार्क, अरोन फिंच, अक्षर पटेल और युवराज सिंह जैसे नाम पर सबकी नजरें होंगी।
इसे भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: अजीत अगरकर की शादी के बीच जब आई धर्म की दीवार, तस्वीरों में जानें दिलचस्प लव स्टोरी
आगे जानें IPL 2019 से जुड़ी कुछ अहम जानकारी
1. किंग्स इलेवन पंजाब
रिलीज होने वाले खिलाड़ी: अरोन फिंच, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, युवराज सिंह, बरिंदर सरन, मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर दार।
बचा हुआ पैसा: 36.20 करोड़ रुपये
2. चेन्नई सुपर किंग्स
रिलीज होने वाले खिलाड़ी: मार्क वुड, कनिष्क सेठ, क्षितिज शर्मा।
बचा हुआ पैसा: 8.40 करोड़ रुपये
3. मुंबई इंडियंस
रिलीज होने वाले खिलाड़ी: सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, मोहसिन खान, एमडी निदीश, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लन, जेपी डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्तफिजुर रहमान, अकीला धनंनजय।
बचा हुआ पैसा: 11.15 करोड़ रुपये।
4. राजस्थान रॉयल्स
रिलीज होने वाले खिलाड़ी: डार्सी शॉर्ट, बेन लॉफिन, हेनरिक क्लासेन, डेन पीटरसन, जाहिर खान, दुषमंत चमीरा, जयदेव उनाद्कट, अनुरीत सिंह, अंकित शर्मा, जतिन सक्सेना।
बचा हुआ पैसा: 20.95 करोड़ रुपये।
5. सनराइजर्स हैदराबाद
रिलीज होने वाले खिलाड़ी: सचिन बेबी, तन्मय अग्रवाल, रिद्धिमान साहा, क्रिस जॉर्डन, कार्लोस ब्रैथवेट, एलेक्स हेल्स, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन।
बचा हुआ पैसा: 9.70 करोड़ रुपये
6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रिलीज होने वाले खिलाड़ी: ब्रेंडन मैक्कलम, कोरी एंडरसन, क्विंटन डिकॉक, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, सरफराज खान।
बचा हुआ पैसा: 18.15 करोड़ रुपये
7. कोलकाता नाइट राइडर्स
रिलीज होने वाले खिलाड़ी: मिशेल स्टार्क, मिशेल जॉनसन, टॉम कुरैन, कैमरून डेलपोर्ट, इशांक जग्गी, विनय कुमार, अपूर्व वानखड़े, जेवन सीर्लस।
बचा हुआ पैसा: 15.20 करोड़ रुपये
8. दिल्ली डेयरडेविल्स
रिलीज होने वाले खिलाड़ी: गौतम गंभीर, जेसन रॉय, जूनियर डाला, लियाम प्लंकेट, मोहम्मद शमी, सयन घोष, डेनियल क्रिस्टियन, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत मान, नमन ओझा।
बचा हुआ पैसा: 25.50 करोड़ रुपये
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- आईपीएल आईपीएल 2019 आईपीएल 2019 नीलामी ग्लेन मैक्सवेल अरोन फिंच Indian Premier League IPL 2019 IPL Auction IPL 2019 Auction Ipl 2019 Auction Date IPL IPL 2019 list of released players IPL 2019 list of retained players IPL News in hindi Chennai Super Kings Delhi Daredevils Kings XI Punjab Kolkata Knight Riders Mumbai Indians Rajasthan Royals