IPL 2018: RCB ने किंग्स इलेवन पंजाब को 88 रनों पर किया ऑल आउट
किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 11 का 48वां मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है।

किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 11 का 48वां मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है, और किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया है।
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी की शुरूआत केेएल राहुल और क्रिस ने की। वहीं बेंगलुरु की ओर से पहले ओवर की शुरूआत उमेश यादव ने की है। आज पंजाब की टीम बेंगलुरु के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी।
लाइव अपडेट..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत से महज चार रन दूर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 54 रने पूरे किए
दोनों बल्लेबाजों के बीच शुरुआती पचास रनों की पार्टनशिप पूरी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली और विकट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल क्रीज पर मौजूद
15.1 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब ने 9 विकेट खोकर बनाए 88 रन
88 रन पर सिमटी किंग्स इलेवन पंजाब, अंकित राजपूत 5 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट
पंजाब के 9 विकेट के नुकसान पर 14 ओवर में 84 रन, क्रिज पर मौजूद अक्षर पटेल और अंकित राजपूत
एंड्रयू टाई के बादल मोहित शर्मा 5 गेेंदों पर 3 रन बनाकर आउट
रविचंद्रन अश्विन के बाद एंड्रयू टाई 0 रन बनाकर आउट, क्रिज पर मौजूद अक्षर पटेल और मोहित शर्मा
रविचंद्रन अश्विन 0 रन पर आउट, क्रिज पर मौजूद अक्षर पटेल और एंड्रयू टाई
फिंच 26 रन बनाकर आउट, पंजाब के 6 विकेट के नुकसान पर 11 ओवर में 68 रन
क्रिज पर मौजूद फिंच और अक्षर पटेल, पंजाब के 5 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 65 रन
मयंक अग्रवाल 6 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने भेजा पवेलियन
क्रिज पर मौजूद फिंच और मयंक अग्रवाल, पंजाब के 4 विकेट के नुकसान पर 7 ओवर में 50 रन
मार्कस स्टॉयनिस 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट, युजेंद्र चहल ने भेजा पवेलियन
क्रिज पर मौजूद फिंच और मार्कस स्टॉयनिस, पंजाब के तीन विकेट के नुकसान पर 5 ओवर में 42 रन
करुण नायर एक रन बनाकर आउट, सिराज ने भेजा पवेलियन
क्रिज पर मौजूद करुण नायर और फिंच
केएल राहुल के बाद क्रिस गेल 14 गेंदो में 18 रन बनाकर आउट, उमेश यादव ने भेजा पवेलियन
क्रिज पर मौजूद गेल और करुण नायर
केएल राहुल 15 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट, उमेश यादव ने भेजा पवेलियन
पंजाब के 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन
सात गेंदों में गेल ने 1 और राहुल दस में 13 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद
पार्थिव पटेल ने छोड़ा क्रिस गेल का कैच, गेल तीन गेंदों में 0 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद
एक ओवर में पंजाब का 1 रन
किंग्स इलेवन पंजाब पॉइंट्स टेबल में 11 मैचों में 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं प्लेऑफ के लिए अभी भी कुछ उम्मीद रखने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इतने ही मैचों में 8 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है।
आईपीएल के 11वें सीजन में अब तक केवल सनराइजर्स हैदराबाद ने ही 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। अभी तीन और टीमों को प्लेऑफ में जगह बनानी है।
दोनों टीम इस प्रकार है..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: पार्थिव पटेल, मोईन अली, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, सरफराज खान, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजेंद्र चहल, ब्रेंडन मैकुलम, क्रिस वोक्स, क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, कुलवंत खेजोलिया, अनिकेत चौधरी, नवदीप सैनी, मुरुगन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, कोरी एंडरसन, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, हारून फिंच, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाई, बरिंदर सरन, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ, बेन द्वारशिस, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर दार
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App