IPL-11 की मेगा नीलामी इस महीने में होगी, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
बीसीसीआई और टीम फ्रेंचाइजी के बीच मंगलवार 21 नवंबर को हुई बैठक में आईपीएल के आयोजन के साथ खिलाड़ियों की रिटेन पॉलिसी तथा नीलामी की कीमत पर भी विचार विमर्श हुआ।

इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है आईपीएल-11 की मेगा नीलामी का एलान हो चुका है।
खबरों के मुताबिक आईपीएल-11 की नीलामी अगले साल जनवरी के अंतिम सप्ताह में हो सकती है।
बीसीसीआई और टीम फ्रेंचाइजी के बीच मंगलवार 21 नवंबर को हुई बैठक में आईपीएल के आयोजन के साथ खिलाड़ियों की रिटेन पॉलिसी तथा नीलामी की कीमत पर भी विचार विमर्श हुआ।
इसे भी पढ़े: ये दिग्गज भारतीय नंबर-1 से हटा, जानिए ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग का पूरा हाल
अब खिलाड़ियों की सेलरी केप 66 करोड़ से बढ़कर 75-85 करोड़ के बीच तय की जा सकती है।
इसके अलावा हर एक टीम को 3 से 6 खिलाड़ियों को रिटने करने का अधिकार दिया जा सकता है।
हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से कहा गया कि दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स को किसी भी खिलाड़ी को रिटेन करने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App