भारतीय पहलवान नरसिंह यादव ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, कोर्ट ने CBI को लगाई फटकार

भारतीय पहलवान नरसिंह यादव ने 2016 के ओलंपिक से पहले उनके खिलाफ डोपिंग के कथित मामले में सीबीआई जांच को पूरा करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
यह मामला अभी सीबीआई के हवाले है, जांच में देरी होने पर नरसिंह ने कोर्ट की शरण ली है। बता दें कि रियो ओंलपिक 2016 में डोप टेस्ट में नरसिंह यादव फेल हो गए थे।
क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की पत्नी व फिल्म अभिनेत्री को मुक्का मारकर लूटा, तमाशा देखते रहे लोग
Indian wrestler Narsingh Yadav moves Delhi High Court seeking time bound completion of CBI investigation in alleged case of doping against him before 2016 Rio Olympics.
— ANI (@ANI) January 21, 2019
भारतीय पहलवान नरसिंह यादव की दलील पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाई है। कोर्ट ने सीबीआई के वकील से कहा कि दो साल से अधिक समय हो गया है। क्या कर रहे हो? कोर्ट ने ये भी कहा कि संबंधित अधिकारी से निर्देश लें अन्यथा हम आदेश पारित कर देंगे।
Indian Wrestler Narsingh Yadav's plea: Delhi High Court tells the CBI Counsel,' It has been more than two years. What are doing? Get instructions from the concerned officer otherwise we will pass the order.'
— ANI (@ANI) January 21, 2019
हालांकि डोप टेस्ट में फेल होने के बाद भी राष्ट्रीय डोपिंग रोधक एजेंसी (नाडा) की विशेष समिति ने नरसिंह को क्लीन चिट देते हुए रियो ओलंपिक में खेलने की इजाजत दे दी थी। लेकिन विश्व डोपिंग रोधक एजेंसी (वाडा) ने रियो ओलंपिक में उनके खेलने पर रोक लगा दिया, साथ ही नरसिंह यादव पर चार वर्ष का प्रतिबंध भी लगा दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App